दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर: राजेश नागर

–ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का जायजा लिया।उन्होंने यहां चल रहे कार्य की सामग्री और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि यह सेंटर करीब 427 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर होगा। इसमें 2200, 1000 और 350 लोगों की क्षमता के तीन अलग-अलग हाल होंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन हो सकेंगे। इस केंद्र पर बच्चों के लिए गेमिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। वहीं करीब 1000 कार की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बन जाने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की तरफ बड़े उद्यमियों का रुख होगा, जिसका लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर पर आने वाले समय में बड़े-बड़े एकेडमिक्स और इंस्टीट्यूशनल कार्यक्रम होंगे। जिससे लोगों की कनेक्टिविटी फरीदाबाद के साथ जुड़ेगी।
उन्होंने बताया कि आज विकास कार्यों का जायजा लिया है और व्यवस्थाओं के बारे में जरूरी निर्देश अधिकारी व ठेकेदार को दिए गए हैं। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज वह कार्य हो रहे हैं जो कभी सोचे नहीं गए थे। तिगांव विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से हो रहा है। वह हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्र में विकास करवा रहे हैं। यही कारण है कि हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार को प्रदेश में तीसरी बार मौका दिया है जो कि अभूतपूर्व है।