फरीदाबाद की मानसी बढ़ाना का जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। बुल्गारिया में आयोजित 17 से 24 जुलाई को होने वाले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सेक्टर 31 स्थित जगरुप राठी इंटरनेशनल रेसलिंग एकेडमी फरीदाबाद की महिला पहलवान मानसी बढ़ाना का सलेक्शन होने पर अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन कोच जगरुप राठी मानसी भडाना को आशीर्वाद देते हुए।