स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक आयोजित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को सांय तीन बजे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। हरियाणा पुलिस व एनसीसी की टुकडी तिरगें को सलामी देगी। कार्यक्रम की रिहर्सल के लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई।