नायब तहसीलदार दो दिन कनीना तो तीन दिन अटेली तहसील कार्यालय में देगें सेवाएं

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल सप्ताह में दो दिन कनीना व तीन दिन अटेली तहसील कार्यालय में अपनी सेवाएं देगें। इस संदर्भ में जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 21 जुलाई को जारी किए गए आदेशों के मुताबिक आमजन की सुविधा के लिए नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल को मूल कार्यभार अटेली जहां सोमवार, बुधार व शुक्रवार को उपस्थित रहेगें वहीं अतिरिक्त कार्यभार के चलते मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को कनीना तहसील कार्यालय में अपनी सेवाएं देगें। तहसीलदार पायल यादव को भी इसी प्रकार जिम्मेवारी दी गई है।
कनीना-पीपी साइज फोटो नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल।