बुचड़खानो बन्द करवाने के लिए 36 बिरादरी के साथ खडी है मेवात जेजेपी:नासिर हुसैन बदरूद्दीन

–*बुचड़खानो को लेकर जेजेपी मेवात की हितों के लिए हमेशा तत्पर: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन*
-*मेगा सदस्यता अभियान के तहत जनसम्पर्क पुन्हाना हल्का के गांव नई कार्यक्रम आयोजित*
–*दुष्यंत चौटाला के प्रति युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला: ज़िलाध्यक्ष नासिर हुसैन*
–*मिशन दुष्यंत 2029 को लेकर पुन्हाना हल्का के गांव नई में मेगा सदस्यता अभियान: नासिर हुसैन*
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हल्का पुन्हाना के गांव नई में जेजेपी का विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जननायक जनता पार्टी नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने की।उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में संगठन को सशक्त करना और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना रहा है।सदस्यता अभियान में विशेष रूप से युवा हल्का अध्यक्ष सद्दाम हुसैन और युवा जिला उपाध्यक्ष आफ़ताब अहमद शामिल रहे और अपने विचार भी व्यक्त किए।
जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने कहा कि बूच़डखानों से मेवात के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग इसके खिलाफ खड़ा होना चाहते हैं।इस संघर्ष में मेवात जेजेपी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और 36 बिरादरी के साथ संघर्ष में आखिरी दम तक साथ निभाएगा।उन्होंने कहा कि “समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संगठन को मजबूत करना अनिवार्य है। इस सदस्यता अभियान के माध्यम से हम हर नागरिक तक पहुँचकर उन्हें जिम्मेदारी और भागीदारी का संदेश दे रहे हैं।”
वहीं, युवा हल्का अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि “युवाओं की भागीदारी के बिना सदस्यता अभियान पूर्ण नहीं हो सकता। हमें समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है और इस दिशा में यह सदस्यता अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है।सदस्यता अभियान के दौरान शामिल में जिला उपाध्यक्ष आफ़ताब अहमद वरिष्ठ कार्यकर्ता आज़ाद भूदर, असलम, जम्मी, पुष्कर महेश सिंह, शाहिद सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।