केंद्रीय विवि की महिला प्रोफेसर केस में दो अगस्त को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ में लाॅ विभाग की प्रोफेसर-डीन डाॅ मोनिका मलिक ने अपने खिलाफ हुई ज्यादि को लेकर माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सनातन धर्म उत्थान समिति के संरक्षक हेमंत शर्मा व एडवोकेट जितेंद्र शर्मा ने कहा कि उनके केस की सुनवाई के लिए आगामी 2 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन जानबूझकर उनकी शक्तियों को क्षीण करने में जुटा हुआ था।