उपायुक्त ने सुबह 3.45 बजे बस स्टैंड नूंह पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की व्यवस्थाओं को जांचा।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शनिवार सुबह 3.45 बजे सीईटी परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए नया बस स्टैंड नूंह पर पहुंचे और बसों में चढ़कर पहले तो सभी सीईटी परीक्षार्थियों को अच्छी परीक्षा व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, इसलिए कोई भी परीक्षार्थी परेशान नहीं होना चाहिए। अगर उन्हें किसी स्तर पर कोई दिक्कत आती है तो वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। इन बसों से आगे उन्हें शहर की शटल बस सेवा मिलेगी, जिसका वे लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था भी हर शहर में की गई है। उन्होंने जिला में बनाए गए सभी 9 कलस्टर से विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों व परीक्षार्थियों के जाने संबंधी पूरी रिपार्ट ली।