राज्य मंत्री राजेश नागर ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0

निगम में शामिल हुए 24 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की यह बैठक नगर निगम कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में की गई।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार ने विकास कार्य करवाने के लिए खजाने के मुंह खोल रखे हैं, और विकास कार्यों के टेंडर हो रहे हैं
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निगम क्षेत्र विधानसभा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करें और कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें।।
उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को स्पीड मिलेगी और बरसात के इस मौसम में जल भराव से भी राहत मिलेगी।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने निर्देश दिए हैं कि सेक्टर 88 में एक बड़ी लाइब्रेरी बनाई जानी है जिससे युवा बुजुर्गों को लाइब्रेरी का लाभ मिल सके।
इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि पल्ला और सेहतपुर से लगते एरिया की सभी टूटी हुई सड़कों को नए सिरे से बनाया जाए ताकि आमजन को आवागमन में आसानी हो सके यहां कुछ सड़के अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन की वजह से टूट गई थी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि नगर निगम में शामिल 24 गांव के अंदर सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही कालोनियां में स्ट्रीट लाइट भी सभी जगह लगवाई जाए।
इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया, जॉइंट कमिश्नर,जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी सहित निगम इंजीनियरिंग विभाग, सफाई निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और तिगांव विधानसभा क्षेत्र के निगम पार्षद लाल मिश्रा, सरोज शीशराम अवाना, प्रदीप टोंगर,सुमन चंदेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed