सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा द्वारा किया कवि सम्मेलन

0
  • समाज को बुराइयों से निकालने में कवियों की अहम भूमिका रहती है= हर्ष कुमार पूर्व मंत्री हरियाणा

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा स्थानीय गोविंदम बैंकट हॉल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ एम. वी.एन. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ए.के. गर्ग, एन.जी.एफ. कॉलेज के अध्यक्ष अश्वनी प्रभाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया किया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल, जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल मामराज रावत तथा प्राचार्य महेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विष्णु गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलदीप बृजवासी, मोहित सक्सेना, रेनू उपाध्याय, डॉ. शैलजा दूबे, मोहित मनोहर, सतीश एकांत, मनोज मधुबन ने अपनी कविताआओं के द्वारा दर्शकों की वाह वाह तथा तालियां बटोरीं। इस अवसर पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने कहा कि यह एक परिवार मिलन कार्यक्रम है और इसमें पलवल जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। वही पूर्व मंत्री एवं जेजीपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी हर्ष कुमार ने कहा कि कवि सम्मेलन में कवियों द्वारा कविता के माध्यम हमारे देश की उन महान वीर सपूतों के इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए। जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को हस्ते हस्ते बलिदान कर दिया। जिससे कि आज की युवा पीढ़ी को उनके इतिहास के बारे जानकारी मिल सके। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हेतराम चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, दाऊ दयाल शर्मा जितेंद्र गर्ग, प्रद्युम्न व्यास, हरद्वारी लाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *