विकसित भारत संकल्प यात्रा दे रही है योजनाओं की जानकारी

0
  • वर्ष 2047 तक देश को आत्मनिर्भर व विकसित बनाना रथ यात्रा का लक्ष्य
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जाकर दे रही है योजनाओं की जानकारी
  • योजनाओं का पात्र लोगों को मिल रहा है लाभ

city24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | आगामी वर्ष 2047 तक देश की तमाम समस्याओं से निजात दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य है। हम अपने देश को समस्या रहित देश बनाएंगे और आत्मनिर्भर व विकसित भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखेंगे। विधायक जगदीश नायर रविवार को हसनपुर खंड के गांव हसनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारकर लोगों को संकल्प शपथ दिलवा रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने के लिए लोगों के बीच गांव-गांव अधिकारियों का दस्ता भेजा जा रहा है, जो आमजन मानस की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने में जुटा है। इस मौके पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल संरक्षण करने में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हसनपुर ग्राम पंचायत को अभिनंदन पत्र सौंपे गए।
इसी क्रम में हसनपुर खंड के गांव सहनौली में रथ यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में होडल के तहसीलदार संजीव नागर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को बडौली खंड के गांव बाढका व मुस्तफाबाद तथा होडल खंड के गांव लाडियाका व हिदायतपुर में विधायक दीपक मंगला मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी गरीब वंचित पात्र लोगों को मौके पर उनका हक दिलवा रही है। यह रथ यात्रा गांव-गांव जाकर प्रत्येक जन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोडऩे का कार्य कर रही है। इसी क्रम में हथीन खंड के गांव स्वामीका में आयाजित कार्यक्रम में विधायक प्रवीण डागर तथा धींगडाका में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इन कार्यक्रमों में विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श व दवा दी जा रही है। अभी तक योजनाओं का लाभ लेेने से वंचित रहे पात्र व्यक्तियों को मौके पर संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी लोगों को सुनाया जा रहा है। रथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनैक्शन भेंट किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों के मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलवाया तथा विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और उत्कृष्टï कार्य करने वाले स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, लोकल कलाकारों व खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, गांव सहनोली के सरपंच कुलदीप सिंह, दुलीचंद, हसनपुर के सरपंच हेतराम, ब्लॉक समिति हसनपुर के वाइस चेयरमैन सौरव वशिष्ठ, खंड हसनपुर के पटवारी रमेश, एससीपीओ शिवकुमार, कुमरसिंह, मनोज हसनपुर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *