सीईटी परीक्षार्थी एचएसएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना जरूर करें- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
– परीक्षार्थी केवल प्रवेश-पत्र, फोटो व पहचान-पत्र ही परीक्षा केंद्र में ले जा सकते हैं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के संबंध में परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अभ्यार्थियों को इन दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि उन्हें परीक्षा संबंधी कोई संशय न रहे।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा में अभ्यर्थी केवल अपना रोल नंबर, ताजा फोटो व आयोग द्वारा बताया गया पहचान-पत्र ही लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई भी वस्तु, उपकरण या सामग्री साथ लेकर अंदर नहीं जा सकते। सभी को परीक्षा केंद्र के अंदर ही नीला या काला बॉल पेन प्रदान किया जाएगा। निजी पेन लाने की अनुमति किसी को नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र में दर्शाए गए विवरण जैसे नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि स्पष्ट एवं सही प्रकार से जांच लें। प्रवेश पत्र को रंगीन प्रति में ए4 साइज के कागज पर आगे-पीछे स्पष्ट मुद्रित करवाएं व उस पर ताजा रंगीन फोटो चिपकाएं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट या मतदाता पहचान-पत्र की हार्ड कॉपी साथ अवश्य लाएं। मोबाइल में दिखाए गए स्कैन या फोटो स्वीकार्य नहीं होंगे। अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि व समय पर ही परीक्षा में उपस्थित होना है, अन्यथा परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में जो वस्तुएं प्रतिबंधित होंगी, उनमें मोबाइल फोन, स्मार्ट-वॉच, घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, पेंसिल, रबर, ब्लेड, व्हाइटनर, अंगूठी, चेन, कड़ा, बाली, ताबीज, चूड़ी आदि शामिल हैं। परीक्षा कक्ष में इन प्रतिबंधित वस्तुओं के पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है व उसे भविष्य की परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की लॉकर सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा संंबंधी सभी गाइडलाइन को जरूर पढ़ना चाहिए तथा सभी महत्वपूर्ण निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए। इन महत्वपूर्ण निर्देशों के तहत स्पष्टï किया गया है कि परीक्षार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक को मोड़ना, फाड़ना, गंदा करना या किसी प्रकार का निशान लगाना सख्त वर्जित है। ओएमआर शीट को व्हाइटनर, ब्लैड, कील आदि से क्षतिग्रस्त करने वाले अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त हो सकती है। परीक्षा के पहले व अंतिम 30 मिनट के दौरान वाशरूम उपयोग की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न पुस्तिका व ओएमआर शीट सही व मेल खाती हों। विसंगति की स्थिति में तुरंत निरीक्षक को सूचित करें। परीक्षा हॉल में अनुचित साधनों के प्रयोग या पहचान में गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी प्रकार की भाषा संबंधी विसंगति होने पर अंग्रेजी संस्करण को अंतिम एवं प्रमाणिक माना जाएगा।
उन्होंने सभी परीक्षा अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा को सुचारू, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से प्रशासन का संपन्न कराने में सहयोग करें व एचएसएससी के सभी निर्देशों का पूर्णत: पालना सुनिश्चित करें।