प्रशासन अलर्ट मोड में, सीईटी परीक्षा को लेकर की व्यापक तैयारियां

0

-उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा — नकल रहित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा कराना हमारी प्राथमिकता
-मख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिए निर्देश, सभी जिलों में बनें हेल्प डेस्क और शटल रूट
-परीक्षार्थियों को मिलेगी हर सुविधा, दिव्यांगों के लिए भी विशेष प्रबंध

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप-सी परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा को नकल रहित और पारदर्शी बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मंगलवार को लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों को 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में हेल्प डेस्क स्थापित करने, परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रूट निर्धारण कर शटल सेवाएं उपलब्ध कराने, सुरक्षा व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री को जिला नूंह में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए नूंह जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 1600 परीक्षार्थी चार शिफ्टों में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए शटल सुविधा की व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के दोनों दिन यानी शनिवार व रविवार को सभी अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे तथा कोई अवकाश नहीं लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा के लिए प्रशासनिक टीम और पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय रहेगा तथा सभी केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपाय प्रदीप सिंह मलिक, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत,डीएमसी दलबीर सिंह फोगाट ,एसडीएम अशोक कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed