गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंडरी में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की घोषणा

0

– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने दी तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में नई सौगात
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह
| जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा का आज गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंडरी परिसर में आगमन हुआ। कॉलेज प्राचार्य बॉबिंदर सिंह एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पारंपरिक विधि से हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

कॉलेज प्रशासन द्वारा इस अवसर पर “उत्कृष्टता केंद्र” की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। इस केंद्र के अंतर्गत छात्रों को ड्रोन तकनीक से संबंधित अध्ययन और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रस्ताव को प्रस्तुत करने में प्रवक्ता आकांक्षा यादव (अंग्रेज़ी), अभिषेक भारद्वाज (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी शिवेन्द्र दहिया प्रमुख रूप से शामिल रहे। ड्रोन प्रशिक्षण संस्था फोनिक्स के प्रतिनिधियों ने श्री मीणा को इस तकनीक की रूपरेखा और क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण योजना को इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि विद्यार्थियों की नियमित डिप्लोमा पढ़ाई प्रभावित न हो और साथ ही वे तकनीकी कौशल में वृद्धि कर सकें। दहिया ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की भी जानकारी साझा की, जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने प्रस्तुत बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंडरी में उत्कृष्टता केंद्र लैब की स्थापना की औपचारिक घोषणा की और इस पहल को पूरे जिले में लागू करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना को विस्तार से क्रियान्वित कर युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान मीणा ने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया, उत्कृष्टता केंद्र लैब के लिए प्रस्तावित स्थल को देखा और कॉलेज की हरित गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थीगण तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी ने इस नई पहल के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed