बागोत मेले में पंहुचकर एसपी पूजा वशिष्ठ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

-आपराधिक व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश
-डीएसपी दिनेश कुमार व सुरेश कुमार सहित थाना इंचार्ज भी रहे उपस्थित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना विकास खंड के गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम में आयोजित कांवड मेले को लेकर एसपी पूजा वशिष्ठ ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेले में आपराधिक गतिविधियों व चेन स्नेचिंग आदि की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उनके साथ डीएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार, थाना इंचार्ज सज्जन वशिष्ठ व अनिल कमाडों भी थे।
बता दें कि रविवार से मेले का आगाज हो चुका है जो सावन माह की त्रयोदशी, 23 जुलाई तक चलेगा। इस मेले में श्रधालुओं की भीड लगातार बढती जा रही है। जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरिकेटिंग की गई है वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बागोत के अलावा क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों तथा कांवड सेवा शिविरों के लिए भी पुलिस कर्मचारी नजर रख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। एसपी ने बताया कि शिवरात्रि पर्व पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शिव मंदिर सहित आसपास क्षेत्र में पुलिस की गस्त व निगरानी रहेगी। घटना-दुर्घटना की स्थिति में डायल 112 अथवा थाना प्रभारी को सूचना दी जा सकती है। बागोत के प्राचीन शिव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं। हजारों की संख्या में श्रधालुओं द्वारा गंगोत्री, ऋषिकेश व हरिद्वार से लायी गई कांवड अर्पित की जाती हैं। भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा व कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से समय रहते पुख्ता बंदोबस्त किए गए जिसके चलते राजस्थान व हरियाणा के कांवडिए सुरक्षित अपने गंतव्य को प्रस्ािान कर गए। एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि शिवभक्त सड़क पर चलते समय एतिहात बरतें ओर सुरक्षित यात्रा करते हुए यातायात सुचारू बनाए बनाए रखने में भी सहयोग दें।
कनीना-बागोत मेले में पंहुची एसपी पूजा वशिष्ठ पुलिस कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देती हुई।