विधायक आफताब ने अधिकारियों संग किया आकेड़ा झील का दौरा

–अत्यधिक वर्षा के कारण जल भराव के समाधान के लिए बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |बीते सप्ताह औसत से अधिक वर्षा होने के कारण बढ़ते जल भराव के समाधान के लिए नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने फिर एक बार एस ई यमुना वाटर सर्विस के संग बैठक कर समाधान की मांग की है। पहले रेस्ट हाउस में बैठक में विधायक ने एस ई, एक्शन, आदि अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीणों की बात सुनी। बैठक में पूरे जिले से पानी निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में यमुना वाटर सर्विस के एस ई आर के बत्रा, एक्शन हितेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
रेस्ट हाउस में बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद, एस ई, अन्य अधिकारी और किसानों ने कोटला झील का रुख किया और हालातों का जायजा लिया। किसानों ने बताया कि दो सालों से अत्यधिक वर्षा के कारण फसल बुआई न होने के कारण वो तंग है इसलिए स्थाई समाधान की सख़्त आवश्यकता है।
कोटला झील पर पंप हाउस का निरीक्षण किया गया, कुल 5 वीटी पंप लगाकर समाधान की कोशिश की जा रही है तो 2 पंप कार्य शुरू कर चुके हैं , 3 जल्द शुरू हो जाएंगे। इन पंपों की काफी समय से मांग उठाई जा रही थी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लगातार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है, कई सालों से काफी नुकसान होता आ रहा है,
लगभग दर्जन भर गांवों की हजारों से अधिक एकड़ खेत बुआई न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। लगभग एक दर्जन गांवों जैसे आकेड़ा, कोटला, मेवली, खानपुर, जलालपुर, सुड़ाका, बैंसी, गोलपुरी, घासेड़ा, नूंह, जयसिंहपुर, नंगली, फिरोजपुर नमक, गांगोली, उज़ीना , बीबीपुर, अलदूका, कुरथला, खेड़ा खलीलपुर आदि काफी गांव जलमग्न है। किसानों ने मिलकर इस मामले में चिंता जताई है।
इस समस्या के समाधान के लिए नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को भी एस ई सिंचाई विभाग सहित कई विभाग अधिकारियों संग बैठक कर जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए कहा है। एस ई सिंचाई विभाग को मौके का मुआयना कर जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए विधायक ने कहा था, आज मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनसे मिलकर चिंता व्यक्त की है कि उनके खेत बुआई से महरूम होने को हैं और कई सालों से ऐसा होता आ रहा है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भारी बारिश व स्थानीय अधिकारियों के कारण हालात सही नहीं हैं, यहां तक कि सरकारी इमारत भी पानी में डूबी हुई है, स्कूलों में पानी खड़ा है, गरीबों के मकान ध्वस्त हो गए, कई जाने चली गई, खेत खलिहान भरे हुए हैं और रास्ते पूरी तरह से डूबे हुए।
विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि विशेष पंप लगाकर जल निकासी सुनिश्चित की जाए तो अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि प्राथमिकता पर ये कार्य पूरा किया जाएगा।
आफताब अहमद ने कहा कि 5000 एकड़ जमीन जलमग्न है जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान होगा इसलिए समय रहते हुए जल निकासी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पुलिस थानों, रेस्ट हाउस, रास्तों, कब्रिस्तान , स्कूल, अस्पताल हर जगह जलमग्न है जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
दो दिन पहले विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से भी बैठक कर इसके समाधान के लिए कहा था।
इस ई ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी और इसे लेकर गम्भीर कदम उठाए जाएंगे। इस बार बुआई सुनिश्चित की जाएगी और किसानों को चिंता नहीं होने देंगे।