हजारों एकड़ जलमग्न खेतों से जल निकासी के लिए विधायक आफताब ने ली अधिकारियों की बैठक

–जिला उपायुक्त से भी बैठक कर समाधान के लिए कहा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |लगातार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त होता नज़र आ रहा है तो वहीं लगभग 5000 से अधिक एकड़ खेत बुआई न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। लगभग एक दर्जन गांवों जैसे आकेड़ा, कोटला, मेवली, खानपुर, जलालपुर, सुड़ाका, बैंसी, गोलपुरी, घासेड़ा, नूंह आदि काफी गांव जलमग्न है। इस समस्या के समाधान के लिए नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को एस ई सिंचाई विभाग सहित कई विभाग अधिकारियों संग बैठक कर जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए कहा है। एस ई सिंचाई विभाग को मौके का मुआयना कर जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए विधायक ने कहा है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनसे मिलकर चिंता व्यक्त की है कि उनके खेत बुआई से महरूम होने को हैं और कई सालों से ऐसा होता आ रहा है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भारी बारिश व स्थानीय अधिकारियों के कारण हालात सही नहीं हैं, यहां तक कि सरकारी इमारत भी पानी में डूबी हुई है, स्कूलों में पानी खड़ा है, गरीबों के मकान ध्वस्त हो गए, कई जाने चली गई, खेत खलिहान भरे हुए हैं और रास्ते पूरी तरह से डूबे हुए।
विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि विशेष पंप लगाकर जल निकासी सुनिश्चित की जाए तो अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि प्राथमिकता पर ये कार्य पूरा किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से मिलकर जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए कहा है और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की।
आफताब अहमद ने कहा कि 5000 एकड़ जमीन जलमग्न है जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान होगा इसलिए समय रहते हुए जल निकासी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पुलिस थानों, रेस्ट हाउस, रास्तों, अस्पताल हर जगह जलमग्न है जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
जिला उपायुक्त ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी और इसे लेकर गम्भीर कदम उठाए जाएंगे।
विधायक आफताब अहमद ने अत्यधिक वर्षा के कारण मकान गिरने से मारे गए दो परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग जिला उपायुक्त के समक्ष रखी जिस पर डीसी ने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए सहमति जताई है।