सी.ई.टी. परीक्षा के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध होगी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

0

परिवहन विभाग के लिंक https://d3k2a3bjun47s4.cloudfront.net/index.html पर करें सीट बुक
अभ्यर्थी लिंक https://cet2025groupc.hryssc.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | हरियाणा सरकार ने 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सी.ई.टी. परीक्षा के अभ्यर्थियों को सुगमता से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिलों के सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक जाने के लिए नि:शुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://d3k2a3bjun47s4.cloudfront.net/index.html पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं। 

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा सी.ई.टी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी है। यह सुविधा उम्मीदवार के लिए नि:शुल्क होगी और महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 व 27 जुलाई को परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 10 बजे से 11.45 बजे तथा सायंकालीन सत्र में 15 बजे से 16.45 बजे होगी, जिसके लिए राज्य परिवहन द्वारा प्रात:कालीन सत्र के लिए प्रात: 7.30 बजे तक व सायंकालीन सत्र के लिए दोपहर 12.30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के निकटतम बस अड्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बिंदुओं तक नि:शुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने भी सी.ई.टी. परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें आयोग के लिंक https://cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed