अवैध खनन संबंधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए सरपंच, नंबरदार, चौकीदार करें सहयोग – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

– जिला प्रशासन को दें सभी संदिग्ध मामलों की सूचना
– सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा तुरंत की जाएगी कार्यवाही।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस कार्य के लिए जिला के सभी गांवों के पंच-सरपंच, पटवारी, नंबरदार, ग्राम सचिव व चौकीदारों सहित अन्य जागरूक ग्रामीणों से जरूरी सहयोग अपेक्षित है, ताकि अवैध माइनिंग पर पूर्ण रोकथाम के लिए क्षेत्रीय सतर्कता को बढ़ाते हुए अवैध खनन पर रोक लगाना संभव हो सके।
उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला में अवैध खनन के मामलों पर पूर्ण रूप से रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न गांवों के सरपंचों, नंबरदारों, ग्राम सचिवों, चौकीदारों व पटवारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो व्यक्ति अवैध माइनिंग संबंधी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा माइनिंग के लिए जो सामान, उपकरण व गाडिय़ों आदि का प्रयोग में लाया जाना पाया गया तो सभी प्रकार का सामान भी जब्त किया जाएगा और विभिन्न विभागों द्वारा कानूनी कार्यवाही व जुर्माना संबंधी कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पटवारी ऐसी घटनाओं के संबंध में रोजनामचा में एंट्री करें और संबंधित अधिकारी के संज्ञान में मामला लाएं।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, पंचायत आदि विभागा के अधिकारी व कर्मचारी जिला प्रशासन की आंख व नाक होते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके गांवों के आस-पास होने वाली प्रत्येक अवैध खनन संबंधी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत जिला प्रशासन के संज्ञान में लाई जाएं, ताकि उचित व प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इसके अलावा खनन संबंधी गतिविधियों की जानकारी टोल फ्री नंबर 18001805530 पर भी दी जा सकती है।
उन्होंने चौकीदारों व नंबरदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हो रही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। सरपंचों से भी आग्रह किया गया कि वे ग्राम स्तर पर जनजागरुकता फैलाएं और खनन गतिविधियों की निगरानी में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त ने खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय के साथ नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की जब्ती व जुर्माने की कार्रवाई को और तेज करने पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी कहा कि अवैध खनन संबंधी मामलों को रोकने में अगर संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करेंगे तो पुलिस प्रशासन भी सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध करवाएगा। सभी सरपंच, नंबरदार व अन्य कोई भी व्यक्ति अगर सही व सटीक जानकारी देगा तो उस मामले में जरूरी कार्यवाही हरहालत में की जाएगी।
बैठक में सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अशोक कुमार, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, डीएसपी जितेन्द्र कुमार, जिला खनन अधिकारी अनिल, जिला वन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।