कनीना में रेवाडी रोड पर नहीं जमा होगा बारिश का पानी-एसडीएम

0

-लोक निर्माण विभाग व जन स्वास्थ्य एवं अभियंात्रिकी विभाग मिलकर करेगें कार्य
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में रेवाडी मोड टी-प्वाईंट पर होने वाले बारिश के जलभराव से आमजन को निजात दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने अधकारियों की टीम के साथ मौका निरीक्षण किया। उनके साथ लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन अश्वनी कुमार, तहसीलदार पायल यादव, सिंचाई विभाग के एसडीओ, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कनीना नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा, नपा सचिव कपिल कुमार थे जिन्होंने कोसली-रेवाडी मोड पर होने वाले जलभराव को शीघ्र ही समाधान करने को कहा। लोक निर्माण विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेवारियों को समझें ओर जनहित को देखते हुए तत्परता से समस्याओं का समाधान करें।  
कनीना-कनीना में रेवाडी मोड टी-प्वाईंट पर होने वाले जलभराव का निरीक्षण कर निकासी के निर्देश देते एसडीएम।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *