पायल यादव ने संभाला कनीना तहसीलदार का कार्यभार

-औपचारिक बैठक में कर्मचारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना तहसील कार्यालय में तहसीलदार पायल यादव ने बृहस्पतिवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। बता दें कि इनसे पूर्व यहां पर संजीव नागर तहसीलदार के रूप में कार्यरत थे जिनका हाल ही में पुन्हाना स्थानांतरण हो गया था। उनके स्थान पर पायल यादव को नियुक्त किया गया जो फरीदाबाद से बदली होकर कनीना पंहुची हैं। फोरनून समय में उन्होंने कानूनगो उमेद सिंह, राजसिंह के अलावा पटवारी अनूप सुहाग, शमशेर सिंह, मोज कुमार, विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार, प्रवाचक विजय सिंह की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से उनका गुदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया गया। तदुपरांत उन्होंने कार्यालय कर्मचारियों तथा पटवारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी आमजन के कार्य तत्परता से करें जिसकी समय-समय पर रिपोर्ट भेंजे। इस मौके पर पटवारी सीमा शर्मा, अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, विजय कुमार सहित कर्मचारी उस्थित थे।
कनीना-कार्यालय कर्मचारियों व पटवारियों के साथ आयोजित बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश देती तहसीलदार पायल यादव।