एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने निकाली जागरूकता रैली
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | उपमंडल के ऐतिहासिक गांव बहीन में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राज्यस्तरीय एनसीसी गर्ल्स बटालियन प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से बेटी शिक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता, सामाजिक बुराइयों व कन्या भ्रूणहत्या के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया । रैली में 400 कैडेट्स व 65 स्टाफ सदस्यों आदि ने भाग लिया। कर्नल संदीप ओखल और एसएमओ रामू सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त जागरूकता रैली बहीन गांव के विभिन्न गली मोहल्लों व बस अड्डा क्षेत्र से होते हुए वापस स्कूल में पहुंची। रैली में स्कूल के प्रिंसिपल शिवकुमार गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल जगत राज, भगत सिंह, सुरेन्द्र डीपी, एसएमसी प्रधान मंगल सिंह, बच्चूसिंह, डाक्टर संगीता की टीम साथ रही।