बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने की मौलवियों के साथ की बैठक

0

– अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित करें सभी मौलवी : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 
– यात्रा को पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन सतर्क : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आगामी 14 जुलाई को होने वाली बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय पर मौलवियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मौलवियों से आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई है, अतः सभी समुदायों से अपेक्षा है कि वे आपसी सहयोग से शांति बनाए रखें एवं किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

उपायुक्त ने मौलवियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित करें तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने का संदेश दें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और किसी भी भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिला भर में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की और विश्वास दिलाया कि यात्रा को पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन सतर्क है।

बैठक में जिला के सभी मौलवियों ने भी जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे समाज में शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed