71 ने रक्तदान कर गीता ज्ञान का महत्त्व समझा

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला, विधायक जगदीश नायर, डीईईओ उपमा अरोरा, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव वाजिद अली, समाजसेवी एम एल कथुरिया, भाजपा नेता मेहरचंद गहलोत, डा. हरेन्द्र पाल राणा, संतोष शर्मा, पवन अग्रवाल, पूर्व पार्षद केशव अवतार भारद्वाज, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर गगन दास ने किया किया। अतिथियों ने सभी को गीता जयंती की शुभकामनाए दी और संस्था द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। आपातकाल में रक्तदान के साथ प्लेटलेटस दान करने के लिए भी सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान  करना चाहिए।पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले नौजवानों की संख्या ज्यादा रही जो इस बात का संकेत था कि आज का युवा बेशक तरक्की के लिए नए रास्ते तलाश कर रहा है लेकिन इसके बावजूद जरूरतमंद और पीड़ित लोगों के प्रति उनके मन में दर्द और सेवा का भाव भी निरंतर प्रबल हो रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा संस्था को सम्मानित भी किया गया। दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 71 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया। जिसमें लगभग 10 महिला रक्तमित्रों सहित 25 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया । शिविर के आयोजन में भाजपा नेता प्रवीण ग्रोवर, बार एसोसियेशन पलवल के  उपाध्यक्ष विक्रम वशिष्ठ, समाजसेवी के डी गोतम, लखविन्द्र सौरोत, डा. नरेश डागर, राजेन्द्र भाई, अनिल कुडू, शकुंतला, डा. रुप कुमार, यशपाल गोयल, अंजलि भयाना,नितिन,राम निवास, केम एल कथुरिया, सन्नी मदान, अंकित, सुमेश, नेपाल, रुद्र, विकल्प मोहन, पुजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *