एसडीएम ने कनीना से की एनीमिया मुक्त भारत अभियान की शुरूआत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार को उप मंडल अधिकारी डाॅ जितेंद्र सिह अहलावत की अध्यक्षता में कनीना से अनिमिया मुक्त भारत प्रोग्राम अभियान का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व उप नागरिक अस्पताल कनीना में ब्लाक लेवल वर्किग कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे एनीमिया मुक्त भारत प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अस्पताल की
प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेनू वर्मा ने बताया की खून की कमी के कारण बच्चो के शारीरिक और मानसिक विकास में कमी आ जाती है। जिससे बच्चे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में पिछड जाते है। किशोरी लडकियों और गर्भवती महिलाओ में खून की कमी को दूर करने के लिए गांव-गांव में हेल्थ कैंप लगाये जा रहे है। जिसमें 4 कोम्पोनेंट परीक्षण, उपचार, बातचीत और ट्रैकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को सप्ताह में दो दिन आयरन सिरप आशा वर्कर द्वारा पिलाई जाती है ,6 से 9 वर्ष ,10 से 19 वर्ष व गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओ को आयरन की गोली दी जा रही है। जिससे की खून की कमी को दूर किया जा सके। इस मौके पर प्रभा यादव,विशवेशवर कोशिक बीईओ,दिलबाग सिंह ,योगेश, कपिल कुमार सचिव नपा, डाॅ दीपांशु शर्मा ,डॉ संदीप ,मंजू सुपरवाईजर, डाॅ जितेंद्र मोरवाल, दिनेश कुमार ब्लाक आशा कोर्डिनेटर उपस्थित थे।