विधायक आफताब ने ली विभाग अधिकारियों की बैठक ।

0

City24news/अनिल मोहनिया
लंबित कार्यों को जल्द प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश 
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिला मुख्यालय पर कई विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित कार्यों को जल्द प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इन विभागों में जन स्वास्थ्य, इरीगेशन, पी डब्लू डी बी एंड आर, नगर परिषद आदि मुख्य रुप से शामिल थे।पंचायती राज विभाग कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को समय अवधी में पूरा करने के निर्देश दिए। 

विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर में व आसपास भरे जलभराव के तत्काल समाधान के लिए कहा है। अत्यधिक वर्षा के कारण जगह जगह जल भराव की स्थिति है। कई गांवों के लिए भी जल निकासी के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि जल्द इसे हल कर दिया जाएगा।

वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज में लंबित 100 बेड़ों के मदर एंड चाइल्ड केयर विभाग के निर्माण का मामला भी उठाया और जानकारी ली कि कहां परियोजना लंबित है और कैसे कार्य आगे बढ़ाया जा सकता है। विधायक ने बताया कि 3313 लाख रुपए की परियोजना का टेंडर जारी किया जा चुका है और उम्मीद है कि दो सालों के अंदर इसकी शुरुआत हो जाएगी। 

50 बेड के क्रिटिकल केयर विभाग का 10 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी हो चुका है जिससे जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद है। 

उधर आकेड़ा गांव में निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज परियोजना के लंबित पड़े होने का मामला भी उठाया गया। विधायक ने बताया कि इसका भी टेंडर जारी किया गया है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इन परियोजनाओं पर आला अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक से बातचीत हो चुकी है फिर भी परियोजना सही रफ्तार से चल नहीं रही हैं बल्कि लटकी हुई हैं।

विधायक आफताब अहमद ने सड़कों के निर्माण के आदेश देते हुए कहा कि बरसात के बाद सड़कों को मरम्मत किया जाए, ज्यादा खराब सड़कों को अभी सही किया जाए ताकि बरसात में किसी भी अप्रिय हादसे से बचा जा सके। इस दौरान विधायक ने बताया कि 50 सड़कों के टेंडर मरम्मत के लिए जारी किए जा चुके हैं, उम्मीद है इन पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। 

जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवेज और गंदे पानी की कोई भी शिकायत बरसात के मौसम में न आने के लिए कहा है। 

वहीं अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि प्राथमिकता पर समस्याओं को सुलझा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *