प्राचीन शिव मंदिर अस्थल मार्ग से हटवाई जाए गंदगी।

City24news/अनिल मोहनिया
-प्राचीन शिव मंदिर अस्थल मार्ग पर गंदगी के ढेर की वजह से श्रद्धालुगण व आमजन परेशान
–11जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो रहा है, सावन माह में भक्तो की आवाजाही रहती है अधिक
नूंह |नगीना करहेड़ी मार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर अस्थल मार्ग पर फैली गंदगी की वजह से इस मार्ग पर गंदगी का अंबार लग गया है।नालियों का गंदा पानी मार्गो पर बह रहा है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं के साथ आमजन व राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी नगीना के अध्यक्ष किशन चंद गुप्ता,सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, नितिन दुबे ,पंडित बाबूराम शर्मा ने बताया की प्राचीन शिव मंदिर अस्थल के प्रति श्रद्धालुओं की असीम श्रद्धा,आस्था, निष्ठा है। नगीना करहेड़ी मार्ग कस्बा का मुख्य मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर जनता की आवाजाही भी अधिक रहती है । इस मार्ग पर गंदगी के ढेरो से उठने वाली दुर्गंध की वजह से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वर्षा की वजह से गंदा कचरा गीला हो जाने की वजह से दुर्गंध भी तीव्र गति से आने लगी है। वही रास्ते में भी नालियों का पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से परेशानी और अधिक बढ़ गई है। मंदिर आने जाने वाले भक्तों के पूजा के वस्त्र भी अपवित्र हो जाते हैं।जो पूजा अर्चना के योग्य नहीं रहते हैं।गंदगी की वजह से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ आमजन को भी मुंह पर वस्त्र ढक्कर निकलना पड़ता है। 11 जुलाई से सावन माह भी प्रारंभ हो रहा है।जिसकी वजह से प्राचीन शिव मंदिर अस्थल पर भक्तजनों की आवाजाही भी अधिक रहेगी । स्थानीय भक्तों के अलावा अन्य प्रदेशों से भक्तगण भगवान भोलेनाथ- महादेव के दर्शनों के लिए मंदिर में आते जाते हैं। लेकिन मार्ग पर गंदगी होने की वजह से उन्हें आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,कस्बा की सूरत भी खराब हो रही है ,पर्यावरण भी दूषित हो रहा है।इस गंदगी की वजह से संक्रमित बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है । ग्राम पंचायत नगीना व खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नगीना के अधिकारियों व कर्मचारियों से मांग है की इस मार्ग से जल्द से जल्द गंदगी को हटवाया जाए। जिससे की मंदिर आने जाने वाले भक्तों के साथ आमजन भी परेशानियों से बच सकें।