आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के कथित फाइनेंसरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सहरावत खाप ने सीएम के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

-चेलावास निवासी मृतक की पत्नी की शिकायत एवं सुसाइड नोट मिलने पर महिला सहित 4 के खिलाफ पुलिस ने किया था केस दर्ज
-बीती 26 मई तक 10 लाख रूपये देने का बनाया था दबाव, नहीं देने पर ट्रैक्टर उठवाने की दी थी धमकी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव चेलावास निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति से लाखों रूपए ऐंठने के चलते आत्म हत्या के मामले में सोमवार को सहरावत खाप ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कनीना के नायब तहसीलदार को सौंपकर कथित फाइनेंसरों की गिरफ्तारी की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में सहरावत खाप के पदाधिकारियों ने 4 कथित फाइनेंसरों द्वारा लाखों रूपये एंठने पर मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कही है। खाप के राष्ट्रीय प्रधान मूलचंद, सलाहकार सूरजभान, तालमेल कमेटी प्रमुख मुखत्यार सिंह, जिला प्रधान रामधन सिंह, संदीप सहरावत, अशोक सेहरावत, अजीत सिंह, हवनय सहरावत दिल्ली, विक्की,अजय,कुलदीप, रमेश की ओर से बताया गया कि मृतक से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसे लेकर मृतक कृष्ण की पत्नी माया देवी की शिकायत पर कनीना सिटी थाना पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। माया देवी के हवाले से खाप प्रतिनिधियों ने बताया कि कृष्ण कुमार, 45 वर्ष से नीतू, पवनवीर, योगेश वासी मेघनवास की ढाणी हाल आबाद गुढा ने दबाव बनाकर अब तक 15 लाख रूपये ऐंठ लिए। इसी प्रकार एयू फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी आशीष ने बैंक लोन क्लीयर करने के नाम पर दो लाख 10 हजार रूपये की तीन किस्ते ले गया लेकिन लोन क्लीयर नहीं किया। योगेश कुमार व अन्य की ओर से 26 मई तक 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाने अन्यथा ट्रैक्टर उठाने का दबाव बनाया गया था। जिसे लेकर उसका पति बेहद परेशान था। 27 मई को सुबह उन्होंने जहर खा लिया। उन्होंने कहा कि दोषियान पंहुच बडे-बडे राजनीतिक घरानों से होने के कारण पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे वे खुले घूम रहे हैं।
इस बारे में ज्ञापन प्राप्त करने के बाद नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गन ने बताया कि उचित माध्यम द्वारा उपरोक्त ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेज दिया जायेगा। पीडित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
कनीना-आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते सहरावत खाप के पदाधिकारी।