नूंह घाटी सड़क प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए उपायुक्त महोदय का आभार।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |ऑल इंडिया मेवाती समाज के अध्यक्ष रमजान चौधरी ने नूंह घाटी की बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण योजना के प्रस्ताव को उपायुक्त नूंह महोदय द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है। यह एक महत्वपूर्ण और स्वागतयोग्य कदम है, जिससे पूरे क्षेत्र के विकास के रास्ते खुल सकते हैं।
रमजान चौधरी ने कहा “हम उपायुक्त महोदय के इस त्वरित और दूरदर्शी निर्णय के लिए तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं। नूंह घाटी से होकर गुजरने वाली 4.5 किमी पुरानी सड़क को आधुनिक तकनीकी मानकों के अनुरूप केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने का जो प्रस्ताव हमने भेजा था, उसे सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया गया है। इससे क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक, सुरक्षा और लॉजिस्टिक की सुविधा विकसित होगी।”
उन्होंने बताया कि यह सड़क न केवल सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ेगी, बल्कि लॉजिस्टिक्स और पर्यटन की दृष्टि से भी रणनीतिक रूप से लाभकारी साबित होगी।
अंत में रमजान चौधरी ने यह अपील की कि सभी संबंधित विभाग शीघ्र समन्वय कर इस सड़क निर्माण प्रक्रिया को यथाशीघ्र धरातल पर लाएं, ताकि नूंह घाटी क्षेत्र को एक बेहतर और टिकाऊ बुनियादी ढांचा मिल सके।