इनेलो जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का लिया जायजा, आर्थिक मदद देने की माँग की

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |ताहिर हुसैन ने मौके पर ही जिला उपायुक्त व एसडीएम से फोन पर अवगत कराकर पीड़ित परिवारों को मुआवजे की माँग की
ताहिर हुसैन ने मृतक व घायलों के परिवारों से मिलकर दुख साझां किया
बुधवार को इनेलो के जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन, एडवोकेट ने नूँह विधानसभा के गाँव गोलपुरी में भारी बारिश से हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि भारी बरसात के चलते तीन मकान ढह गए थे, जिनमें अनीसा की मौत हो गई थी तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घायलों का ईलाज शहीद हसन खाँ मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ में चल रहा है।
चौधरी ताहिर हुसैन ने क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया तथा जिला उपायुक्त व एसडीएम नूँह से मौके पर ही पीड़ित परिवारों को हुए भारी भरकम नुकसान के एवज़ में मुआवजा देने के लिए फोन पर बात की तथा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर से उपचाराधीन घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु बात की।
इनेलो जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने मृतक व घायलों के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझां करते हुए उन्हें ताकत देने का काम किया।
चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को कोई टाल नहीं सकता। कुदरत को यही मंजूर था। भारी बारिश के कारण इन परिवारों पर बड़ी आपदा आई है। ये बेघर हो गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार से इन्हें आर्थिक मदद व उचित मुआवजे की अपील की।