खेलों के ट्रायल्स 4 जुलाई को राजीव गांधी खेल परिसर, नगीना में आयोजित किए जाएंगे
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान हेतु विभिन्न खेलों के ट्रायल्स का आयोजन आगामी 4 जुलाई 2025 (गुरुवार) को प्रातः 8:00 बजे से राजीव गांधी खेल परिसर, नगीना में किया जाएगा।
खेल विभाग द्वारा आयोजित इन ट्रायल्स का उद्देश्य जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे लाना तथा उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। ट्रायल्स में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी सहित अन्य प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित तिथि को प्रातः 7:30 बजे तक स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रतिभागियों को खेल पोशाक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा अपनी उम्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी।
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाएगा।
समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं खेल संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थान के योग्य खिलाड़ियों को समय पर ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करें।