लगातार गिरते लिंगानुपात को लेकर मोहनपुर में बैठक का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |बुधवार को आयुस्मान आरोग्य मन्दिर मोहनपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम सरपंच ने की। बैठक में लिंग भेद, जन्म पूर्व लिंग की जाँच, कन्या भ्रुणहत्या पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग केकर्मचारियों व आंगनवाडी सहायिकाओं ने मिलकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रचार-प्रसार तेज करने तथा गिरते लिंगानुपात पर ब्रेक लगाने का संकल्प लिया। ग्रामीण महिलाओं को इस मुहिम में सहयोग देने एव जन्म पूर्व लिंग पहचान ना करवाने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान राजकुमार एचआई, सुशीला,सचिन, सुदेश, अनिता, खुशबू, सोनिया, सुषमा, अजली, सरोज, कमलेश, शीला उपपस्थित थे।