सुंदरह में युवकों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Oplus_131072
-विभिन्न प्रजाति के सैकडों पौधे लगाए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना-नारनौल सडक मार्ग पर गांव सुंदरह में बुधवार को पौधारोपण किया गया। जिसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भाईचारा युवा संगठन की ओर से गांव में रिक्त पड़ी पंचायती भूमि पर नीम, पीपल, पापड़ी, इमली सहित विभिन्न प्रजाति के सैकडों पौधे लगाए गए। गांव के युवाओं ने स्वयं पौधे लगाए वहीं ग्रामीणों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। युवकों ने कहा कि पेड आक्सीजन का भंडार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को पेड लगाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि उनका सामाजिक संगठन गांव में समय-समय पर साफ-सफाई, नशा मुक्ति जागरूकता, खेल कूद व कैरियर गाइडेंस जैसे समारोह का भी आयोजन करता है। ग्रामीणों ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया है। उनका प्रयास न केवल पर्यावरण के लिए हितकारी है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। इस मौके पर गांव के युवा उपस्थित थे।
कनीना-सुंदरह में पौधारोपण करते युवा।