कनीना नपा प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अपनाओ-बिमारी भगाओ अभियान

0

-विद्यार्थियों को हैंडवाश तथा ग्रामीणों को घर के समीप नियमित सफाई के लिए किया जागरूक
-स्वच्छता सूचकांक बढाने के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी-डाॅ रिंपी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |नगरपालिका प्रशासन कनीना की ओर से बुधवार को “सफाई अपनाओ-बिमारी भगाओ” के अंतर्गत सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा व सचिव कपिल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में मानसून को देखते हुए स्कूलों में हैंडवाश  मुहिम की शुरुआत करने के साथ-साथ पेयजल टंकियों की सफाई पर फोकस किया गया। 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में मुख्य रूप से स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रो, मलिन   बस्ति जैसी संवेदनशील जगहों पर नियमित रूप से स्वच्छता रखने और हाथ धोने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिमारियों से निजात पाने के लिए स्वच्छता रखना जरूरी है। आमजन अपने घरों के समीप सफाई रखे ओर निकासी एवं बरसात के पानी को न ठहरने दे। डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि माहभर चलने वाले इस अभियान में स्वच्छता बनाए रखने तथा विद्यार्थियों को सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी दी जाएगी। विषाणु-जीवाणु रोग नियंत्रण करने के लिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। मलिन बस्तियों और स्कूलों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ायी जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी व समाज कल्याण विभाग की ओर से इस अभियान में सहयोग किया जाएगा। जिसकी मोनिटरिंग के लिए प्रत्येक नगर निकाय को ‘स्वच्छतम पोर्टल’ पर नियमित रूप से गतिविधि एंव जानकारी अपलोड करनी होंगी। इससे स्कूली विद्यार्थियों में व्यक्तिगत स्वच्छता की आदत विकसित होगी वहीं मानसून के दौरान संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकेगी। नियमित रूप से होने वाली सफाई से स्कूल परिसर और आसपास के इलाके साफ-सुथरे और सुरक्षित बनें रहेगें जिससे स्वच्छता सूचकांक भी बना रहेगा।  
कनीना-स्वच्छता अभियान के तहत कनीना के स्कूल में हैंडवाश के करते विद्यार्थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed