27 एमएम बारिश होने के बाद कुछ हद तक मिली उमसभरी गर्मी से निजात

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |मंगलवार सुबह कनीना क्षेत्र में हुई 27 एमएम बारिश के बाद आमजन को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। पिछले पखवाडे भर से किसान व ग्रामीण बारिश के इंतजार में पल-पल आसमान की ओर से टकटकी लगाए बैठे थे। पिछले समय हुई बारिश के बाद क्षेत्र में कपास, गवार व बाजरे की फसल लहलहा रही है। हवा गुम होनें से उमसभरी गर्मी से पसीने बहने लगते थे। गर्मी के चलते बिजली सप्लाई की मांग भी लगातार बढ रही थी। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ अजय यादव ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक आगामी सप्ताह भर तक माॅनसून की बारिश होने की उम्मीद है। किसान इस दौरान फसल में सिंचाई न करें तथा बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अत्यधिक करेंट आने की संभावना बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *