विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
  • पलवल के गांव रुंधी में विकसित भारत संकल्प यात्रा  कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | गांव रुंधी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलवल विधायक दीपक मंगला ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन भी किया और लोगों को विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया | इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी गरीब वंचित पात्र लोगों को मौके पर ही उनका हक दिलवा रही है। आयुष व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है तथा जरूरत अनुसार मुफ्त दवाइयां भी दी गई है। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया और मौके पर वंचित रहे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। इस अवसर पर पलवल विधायक द्वारा स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, लोकल कलाकारों व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
 वही गांव रुंधी की रहने वाली महिला कलावती ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। जिसका लोगों को भी काफी लाभ मिल रहा है। वह भी खुद अपने परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड को यहां अपडेट कराने के लिए आई थी। जोकि अब अपडेट हो चुकी है। वही विकसित भारत संकल्प यात्रा में उज्ज्वला योजना के तहत लगाए गए स्टाल पर तैनात रोहताश ने बताया कि यहां पर जो भी गरीब परिवार उज्जवला योजना के पात्र है। उनका रजिस्ट्रेशन करके उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। अब तक उनके पास गांव रुंधी से करीब 30 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। वही सरपंच प्रतिनिधि हंसराज ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। लोग यहां पर अपने परिवार पहचान पत्र, पेंशन से सम्बंधित आई त्रुटियों को ठीक करने के लिए आ रहे हैं। जिन्हें मौके पर मौजूद विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठीक करने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *