इनेलो पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए नूँह जिला की कार्यकारिणी का किया गठनइनेलो पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए नूँह जिला की कार्यकारिणी का किया गठन

–जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन के नेतृत्व में जिला नूंह की टीम होगी युवाओं के जोश व उत्साह से लबरेज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |इनेलो पार्टी ने नूँह जिले में संगठन का विस्तार करते हुए शुक्रवार को इनेलो के प्रधान महासचिव व नूँह जिले के प्रभारी प्रकाश भारती व जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट की मौजूदगी में जिला नूँह की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने इनेलो पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया। नूँह जिले की नई जिला कार्यकारिणी में डाॅo हनीफ फिरोजपुर नमक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जैकम अल्वी नूँह, वाहिद खान सालाहेड़ी, हन्नान खान भादस, सलीम खान मढ़ी, मुबीन खान बीबीपुर, मुसताक खान रेहना व जतिन तंवर छपेड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। साबिर कुरैशी नूँह को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
जमील पूर्व सरपंच खेड़ला, लुकमान देवला, हाजी इसराईल बड़ेलाकी, तारीफ सालाहेड़ी, ईसब खान सलंबा, वारिस खान गंडूरी व अजय कुमार किरा को महासचिव बनाया गया है। वेदपाल डागर गांगोली को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। देवेन्द्र डागर दुबालू, जुनैद खान अड़बर, आमिर खान मेवली, अहमद नंबरदार खेड़ला, नरेन्द्र नंबरदार ईंडरी, शमीम खान उर्फ सम्मा अटेरना, नूर मौहम्मद खेड़ली कंकर, रफीक खान शाहपुर नंगली, जय भगवान खेड़ा खलीलपुर, युनुस आकेड़ा, जाबिद खान शाहपुर नंगली को सचिव बनाया गया है। अय्यूब खान नंबरदार रोजकामेव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। हसन खान बझेड़ा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। आबिद हुसैन सतपूतियाका को कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लियाकत खान रेहना व उमर सैद मेवली को प्रचार सचिव बनाया गया है।
शुक्रवार को इनेलो ने नूँह जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रधान महासचिव व जिला प्रभारी प्रकाश भारती व जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त नियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया व उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सुभान खान सिंगारिया, इनेलो नेता हाजी सोहराब खेड़ली कंकर, हल्का अध्यक्ष इब्राहीम पहलवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन नंबरदार, हाजी आसम आदि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।