योग जीवन में अनुशासन व स्वास्थ्य का प्रतीक- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– उपायुक्त की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि योग हमारे जीवन में संतुलन, अनुशासन और स्वास्थ्य का प्रतीक है। योग लोगों को आपस में जोड़ने का प्रभावी माध्यम भी है। जिला नूंह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 6 बजे नई पुलिस लाइन में होगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर कल 20 जून को प्रात: 6.30 बजे नई पुलिस लाइन में योग की फाइनल रिहर्सल होगी, जिसमें प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को योग का अभ्यास करवाया जाएगा। 

 उपायुक्त ने यह जानकारी वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के आयोजन के संबंध में जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित समीक्षा बैठक में दी। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

 उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करें। योग दिवस के आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सहायता, साफ-सफाई, टेंट व्यवस्था, शौचालय आदि की पहले से समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने आयुष विभाग को कार्यक्रम की रूपरेखा अंतिम रूप देने व योग प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा योगाभ्यास के दौरान उपयोग किए जाने वाले योग मैट्स व स्क्रीन आदि उपकरणों की व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने तथा यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद व स्वच्छता टीमों को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई।

 उपायुक्त श्री मीणा ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि एक प्रकार की जीवन शैली है, जो शांति, अनुशासन व सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम है। ऐसे आयोजनों के जरिए जनसामान्य में योग के प्रति जागरुकता फैलाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने स्कूली बच्चों, युवा वर्ग, सरकारी कर्मचारी, समाजसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योग कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत, जिला आयुष अधिकारी डा. यशवीर गहलावत, उप पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed