पहाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में मनाया गीता जयंती महोत्सव

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | राजकीय माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी के प्रांगण में गीता जयंती महोत्सव समरोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गीता जयंती महोत्सव का शुभआरंभ बलदेव पटवारी ने छात्राओं के साथ प्रातः गीता के मंत्र उच्चारण के साथ किया तथा मंच संचालक नरेन्द्र शर्मा ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी लोकेश्वर महाराज रहे। उनके साथ अन्य संत भी उपस्थित रहे। स्वामी जी ने उपस्थित सभी जनों को गीता के ज्ञान से अवगत कराया जैसे कि गीता का जो रोजाना पाठ करता है उसको मनुष्य जन्म की प्राप्ति होती है और उसको दुसरी योनि में जन्म नहीं लेना पड़ता है यह संतों की वाणी है और गीता रूप अमृत का पान करने के बाद इंसान को कभी भी जो दूसरी योनियों में ना जाकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। गीता के ज्ञान रूपी अमृत को पान करने के बाद मनुष्य का फिर दोबारा पुनर्जन नहीं होता। यह भगवान की वांज्ञमई साक्षात मुरती है। श्री कृष्ण भगवान ने अर्जुन से कहा की हे अर्जुन तू सभी धर्म कर्मों को त्याग कर मेरी शरण में आजा मैं तुझे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा। इस मौके पर पुर्व विधायक केहर सिंह रावत, डॉक्टर लेखराज, राजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, भोगी भगत, राजेंद्र भगत, तारा चंद्र, तुरसी फौजी, पुर्व सरपंच बीरेंन्द्र रावत, सोनू प्रधान, भगत सिंह, सेवक धर्मु, समीक्षा, संत नंम मुनि महाराज व समाज सेवक लवकुश रावत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *