योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी अनु श्योकंद ने की समीक्षा बैठक

0


– विभागीय अधिकारियों से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने का किया आह्वान

– 20 जून को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी योग मैराथन तथा पायलट रिहर्सल
समाचार गेट/संजय शर्मा
गुरुग्राम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए  हरेरा की सचिव एवं आयोजन की नोडल अधिकारी अनु श्योकंद ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आयोजन में सक्रिय सहयोग देने और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अनु श्योकंद ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है और ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों में इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें तथा सोशल मीडिया और जनसंपर्क माध्यमों से भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान आयोजन स्थल, प्रतिभागियों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, जलपान, आवागमन और पार्किंग इत्यादि से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस को ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिलेभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों तथा सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय आयोजन को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में कार्य करें और गुरुग्राम को राज्य के सबसे सफल आयोजक जिलों में शामिल करने में अपनी भूमिका निभाएं।

बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ मंजू कुमारी ने बताया कि  आगामी 21 जून को अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग ने विशेष पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। इस कार्यक्रम के लिए इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट www.internationalyogadayhry.in या +91-9501131800 पर मिस कॉल देकर पंजीकरण करवा ‌सकते हैं। आयोजन से पूर्व 20 जून को प्रातः 6 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग मैराथन तथा प्रातः 7 बजे पायलट रिहर्सल की जाएगी।  उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सोहना, पटौदी, मानेसर तथा बादशाहपुर उपमंडल में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में आयुष विभाग से डॉ मोनिका, डॉ विकास, स्वास्थ्य विभाग से डॉ शालिनी, शिक्षा विभाग से एईओ  जगदीश अहलावत, मोटर व्हीकल अधिकारी हरेंद्र वीर, पीओआईसीडीएस डॉ सिमरन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed