कनीना सब डिवीजन के दो गावो में पंच पद का चुनाव

0

-गुढा में तीन व मुडायन में दो उम्मीद्वार डटे थे चुनाव मैदान में
-सुरक्षा के लिए किए गए थे पुख्ता प्रबंध

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के दो गावों गुढ़ा व मुंडायन में पंच पद के लिए रविवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो सांय छह बजे तक चला। मतदान केंद्रो पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। 500 मीटर की परिधी में पांच व्यक्तियों या इससे अधिक एकत्रित होने व हथियार लेकर जाने पर पाबंधी लगाई गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ विवेक भारती की ओर से उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर बीएनएस 2023 की धारा 223 के तहत केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए थे। गुढा के वार्ड एक के पंच नीरज की मौत के बाद ये पद रिक्त हो गया था। जिसके लिए तीन उम्मीद्वार रमेश कुमार, राहुल व बिजेंद्र चुनाव मैदान में डटे हुए थे। चुनाव अधिकारी सांवरमल ने बताया कि 245 मतों से दोपहर ढाई बजे तक 171 मत पोल हो चुके थे। शुरूआती दौर में पोलिंग एजेंटो को लेकर तनावपूर्ण माहौल बन गया। मतदान केंद्र पर हालांकि पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात थे लेकिन डायल 112 पर सूचना दी। 

इसी प्रकार मुडायन में वार्ड नम्बर एक के पंच सुनील कुमार के पटवारी पद पर नियुक्त होने पर रिक्त हुए पद पर चुनाव हुए। जिसके लिए दो प्रत्याशी मोनू व सुनील कुमार मैदान में थे। चुनाव के एपीओ राजसिंह ने बताया कि सांय तीन बजे तक 157 में 136 वोट डाले जा चुके थे। चुनाव के लिए तहसीलदार संजीव नागर के अलावा पुलिस टीमों ने निरीक्षण किया। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से पूरा करवाने को लेकर पुलिस कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। 

हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पंचों की 829 सीटों, सरपंचों की 81 सीटों, पंचायत समिति सदस्यों की 17 सीटों तथा जिला परिषद सदस्य की 1 सीट पर उपचुनाव होने थे। लेकिन बड़ी संख्या में सीटें निर्विरोध भर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उचित व्यवस्था की गई। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed