डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस
- डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दादा दादी व नाना नानी के साथ क्रिसमस
- जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के माता-पिता ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | छोटे बच्चों के लिए उनके दादा-दादी और नाना – नानी ही वास्तविक सेंटा क्लाज़ होते हैं । इस विचार को ध्यान में रखते हुए डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक, स्कूल में क्रिसमस पर आधारित कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया । प्राइमरी के छात्र – छात्राओं ने यह क्रिसमस दादा दादी व नाना नानी के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया । जिसमें एल .के .जी. कक्षा की छात्रा अंबिका के नाना व नानी (एस .पी. मैडम डॉक्टर अंशु सिंगला के माता-पिता ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा राजवंशी ने सभी बुजुर्ग मेहमानों का स्वागत किया | इस विशेष सभा में विद्यार्थियों ने सुविचार, कविता वाचन, सामूहिक गीत (तेरा मुझे है पहले का नाता कोई .. ), (दादाजी की छड़ी हूँ मैं ,आगे – पीछे खड़ी हूँ मैं), (मिश्री से मीठी .. आदि) , सामूहिक नृत्य ( जिंगल बेल -जिंगल बेल ) प्रस्तुत किए । कक्षा छठी व सातवीं की छात्राओं ने इंग्लिश गाना गाया। छोटे बच्चों ने अपने दादा-दादी के साथ खेल भी खेले । खेलों ने बच्चों के आनंद को दोगुना बना दिया ।