तावडू के खोरी कला में एटीएम से 15 लाख कैश लूट मामले में चार गिरफ्तार

0

– मोटरसाइकिल सहित 2 लाख 40 हजार रुपए की नकदी बरामद।
– खोरीकला हनुमान नगर एटीएम से हुई थी 7 दिन पहले 15,08,900 की लूट।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | तावडू के खोरीकला हनुमान नगर में गत 2 जून को दिन-दहाड़े हुई 15 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । इस मामलें में नूंह पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिनसे एक मोटरसाइकिल और 2 लाख 40 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। खोरीकला स्थित एटीएम कैबिन में दो जून को उस समय अफरा तफरी मच गई । जब नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर कैश लोड कर रहे कर्मचारी से 15,08,900 रूपए की नगदी लूट ली। घटना के बाद नूंह पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया। गठित टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से नगदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है।

तावडू डीएसपी देवेंद्र सिंह ने प्रैसवार्ता में बताया कि संदीप कुमार, निवासी खिजुरीवास जिला खैरथल तिजारा राजस्थान, जो एक बीएचडी सोलुशन नामक फर्म में एटीएम में कैश लोड करने का कार्य करता है । 2 जून को रोजाना की तरह काम पर निकला था। उसने एसबीआई बैंक रिको चौक से फर्म के अकाउंट से 17 लाख 50 हजार रुपये निकाले। पहले दो एटीएम में कैश डालने के बाद वह हनुमान नगर खोरी कला स्थित एटीएम पर पहुंचा, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर उसका बैग लूट लिया और पास ही खड़े तीसरे साथी के साथ बाइक पर फरार हो गए । पूरी घटना एटीएम के कैमरे में कैद हो गई ।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस अधिकारी दलबल के साथ सहित मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। जानकारी के बाद तुरंत मामला दर्ज कर नूंह पुलिस जांच में जुट गई और 5 जून को गुप्त सूचना के आधार पर दो मुख्य आरोपी आवेश कुमार पुत्र शिवजी यादव निवासी बिहार एवं परवेश उर्फ गुंडा पुत्र चतरपाल निवासी नूंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया और लूटी गई राशि में से कुछ नकदी छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। आरोपीयों की निशानदेही पर नकदी बरामदगी के लिए उनका पुलिस रिमांड लिया गया।

6 जून को पूछताछ में आरोपी आवेश से एक लाख 19 हजार 800 रुपये और परवेश से 1,लाख 20 हजार 200 रुपये के साथ वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई। 

पुलिस पूछताछ में इनसें खुलासा हुआ कि इस वारदात में दीपक पुत्र सुभाष भिवाड़ी, साहिल पुत्र साहुन, प्रदीप उर्फ बल्लू खोरी कला एवं उमेश उर्फ भूरा पलवल की भी संलिप्तता रही थी। जिनमें से पुलिस ने दीपक और उमेश को रविवार दोपहर को दबोच लिया। ये सभी आरोपी काफी दिनों से खोरीकला क्षेत्र में ही रह रहे थे । जबकि अन्य आरोपियों कि तलाश की जा रही है । 2 दिन बाद गिरफ्तार आरोपियों को भी नूंह पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है । डीएसपी तावडू ने बताया कि जल्द ही अन्य बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed