समर कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने व्यक्त्त्वि विकास एवं नृत्य कला में लिया हिस्सा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में शुरू किए गए 5 दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने व्यक्तित्व विकास एवं नृत्य कला में हिस्सा लिया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि स्कूल परिसर में आयोजित इस कैंप में प्राइमरी कक्षा तक आए विद्यार्थी उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि इस कैंप के आयोजन से विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतिभा को तराशना है। इस अवसर पर सीईओ आरएस सादव, स्नेह यादव, प्रियंका यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, संजय कुमार उपस्थित थे।