फाइनेंसरों के दबाव में आकर चेलावास के व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी

0

-पत्नी की शिकायत एवं सुसाइड नोट मिलने पर महिला सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज
-26 मई तक 10 लाख रूपये देने का बनाया था दबाव, नहीं देने पर ट्रैक्टर उठवाने की दी थी धमकी
-मंगलवार सुबह साढे छह बजे पुराने मकान में खाया जहर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव चेलावास निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने 4 कथित फाइनेंसरों द्वारा लाखों रूपये एंठने के दबाव में आकर आत्म हत्या कर ली। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कनीना सिटी पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर चार व्यक्तियों के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी माया देवी ने बताया कि उसके पति कृष्ण कुमार,45 वर्ष से नीतू, पवनवीर, योगेश वासी मेघनवास की ढाणी हाल आबाद गुढा ने दबाव बनाकर अब तक 15 लाख रूपये ऐंठ लिए। इसी प्रकार एयू फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी आशीष ने बैंक लोन क्लीयर करने के नाम पर दो लाख 10 हजार रूपये की तीन किस्ते ले गया लेकिन लोन क्लीयर नहीं किया। अब योगेश कुमार व अन्य की ओर से उसका ट्रैक्टर उठवाने की धमकी दी जा रही थी। लोन क्लीयर करने के लिए 26 मई तक 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाने अन्यथा ट्रैक्टर उठाने का दबाव बनाया गया था। जिसे लेकर उसका पति बेहद परेशान था, जिसके चलते वह रातभर सोया भी नहीं ओर 27 मई को सुबह उन्होंने जहर खा लिया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त चारों व्यक्तियों के दबाव में आकर कृष्ण कुमार ने मंगलवार सुबह करीब साढे छह बजे चेलावास में बने अपने पुराने मकान में जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस तथा एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए ओर नीतू, पवनवीर, योगेश व आशीष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार की पत्नी माया देवी की शिकायत पर उपरोक्त चारों व्यक्तियों के विरूद्ध आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया ओर मृतक का उप नागरिक अस्पताल कनीना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *