हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन से मिला स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सभी मांगों पर बनी सहमति, यूनियन ने जताया आभार

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड अध्यक्ष को मांगपत्र सौंपा, जिस पर चेयरमैन द्वारा सभी मांगों पर सहमति जताते हुए शीघ्र अमल का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में नूंह इकाई से जिला कोऑर्डिनेटर नाजिम आजाद व जिला प्रधान रमन रोहिल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। नूंह इकाई द्वारा जिले से जुड़े विशिष्ट मुद्दों को चेयरमैन के समक्ष रखा गया, जिन पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित आदेश जारी किए।
जिला प्रधान रमन रोहिल्ला ने बताया कि अध्यापकों को CBSE की तर्ज पर मानदेय देने पर सहमति बनी।
बीते व वर्तमान वर्षों की परीक्षाओं के दौरान अध्यापकों पर दर्ज नाजायज FIR को शीघ्र सुलझाने का आश्वासन मिला। नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि में सुधार के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराने और शुल्क की ऑनलाइन कटौती व्यवस्था पर सहमति बनी। अब छोटी-मोटी त्रुटियों के सुधार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से काउंटर साइन कराने की आवश्यकता नहीं होगी; यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।और अब विद्यालय को अपना पूरा रिकॉर्ड भिवानी बोर्ड में ले जाने की आवश्कता नहीं होगी।
बोर्ड चेयरमैन प्रो. पवन कुमार शर्मा ने मेवात जिले के परीक्षा परिणामों पर विशेष चर्चा की और उन्हें बेहतर बनाने हेतु सुझावों पर विचार किया। साथ ही, उन्होंने सभी पदाधिकारियों से नकल मुक्त परीक्षा संचालन व विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए समर्पित प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश भर से यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने बोर्ड चेयरमैन का आभार प्रकट किया।