मिष्ठान भंडार की दुकान पर कार्य करने वाला प्रवासी मजदूर सडक हादसे में हुआ घायल

-कनीना में घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में पिछले समय से एक मिष्ठान भंडार पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर के रिक्सा को भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे में रामुकुमार वासी धोलेश्वर, थाना निदोली, जिला एटा यूपी ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बिल्लू मिष्ठान भंडार पर मजदूरी का कार्य करता है। सुबह आठ बजे जब वह गोदाम से दुकान पर रिक्सा में सामान ले जा रहा था तो एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे रिक्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उन्हें भी चैटें आई। घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने रामुकुमार की शिकायत पर हादसे के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।