घर से ड्यूटी पर जाने के निकला बव्वा का सैनिक हुआ लापता

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा निवासी एवं 11 कुमाउं रेजिमेंट में बतौर हवलदार जो घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। लेकिन वह सप्ताहभर बाद भी वहां नहीं पंहुच सका है। जिससे चिंतित परिजनों ने खोजबीन कर पुलिस को दरखास्त दी है जिस पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है। इस बारे में अमित कुमार ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई संजय कुमार पिछले 14 साल से भारतीय सेना में कार्यरत है। बीती 19 मई को रात्री साढे नो बजे वह घर से कालका, घामपुर ड्यूटी पर जाने के लिए कनीना रेलवे स्टेशन से गाडी में सवार हुआ था। जो अभी तक यूनिट में नहीं पंहुचा है। उसका मोबाईल फोन भी स्विच आॅफ आ रहा है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।