स्टेट कैरिज बस में कंडेक्टर नहीं मानते पास, नागरिक परेशान

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा के विभिन्न सडक मार्गों पर सरपट दौडने वाली स्टैट कैरिज बसों के कंडेक्टर सरकार द्वारा जारी पास को नहीं मान रहे। जिससे पास धारक व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ऐसे अनेकों मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं। कभी विद्यार्थियों से किराया वसूली तो कभी लोकतंत्र सेनानी एंव लेखक जैसे व्यक्तियों से किराया वसूली की घटनाएं सामने आई हैं। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी गई है। उस पास को स्टेट कैरिज की बसों में दरकिनार किया जा रहा है। इस बारे में स्याणा गांव के व्यक्ति समशेर कोसलिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भेजकर स्टेट कैरिज बस संचालकों को निर्देशित कर न्याय प्रदान करने की मांग की है।