कनीना में लघु सचिवालय के साथ ही संचालित होगा एआईपीआरओ कार्यालय

Oplus_131072
-स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पत्रकारों को दिया आश्वासन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में नवनिर्मित लघु सचिवालय भवन का उद्घाटन होते ही संचालित होगा एआईपीआरआ कार्यालय। पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने ये घोषणा की है। इस बारे में उन्होंने जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती व कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत से विचार-विमर्श करने के बाद मीडिया सैंटर खोले जाने की बात कही। बता दें कि कनीना सब डिवीजन बनने के 11 वर्ष बाद सरकार की ओर से यहां पर सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से एआईपीआरओ कार्यालय खोलने की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए थे। इसके लिए जगह व इंफ्रास्टेक्चर की कमी भी रही। वर्तमान समय में कनीना लघु सचिवालय भवन का कार्य अंतिम चरण में है। जिसके चालू होने के बाद यहां पर असिस्टेंट इंफोरमेशन एंव पब्लिक रिलेशन आॅफिसर कार्यालय संचालित होगा। ये कार्यालय संचालित होने के बाद सरकार की जन कल्याणकारी नीतियां आमजन तक पंहुचाने में आसानी होगी वहीं मीडियाकर्मियों को भी कार्य करने के लिए कार्यस्थल उपलब्ध होगा।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कनीना में एआईपीआरओ कार्यालय संचालित किए जाने की दिशा में पहले से ही प्रयास किए जा रहे हैं। सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है। जिनसे मिलकर जल्द ही इस लंबित मांग को पूरा करवाया जायेगा। कार्यालय खुलने के बाद मीडिया कर्मियों को सूचना आदान-प्रदान करने में सुविधा मिलेगी। विदित रहे कि इस बारे में पत्रकारों की ओर से बीते समय एसडीएम तथा विधायक को भी ज्ञापन पत्र सौंपे गए थे। कार्य लंबित होने पर मीडिया कर्मियों ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के सामने मुद्दा रखा जिस पर उन्होंने सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक व डीसी को अवगत कराया। समझा जाता है कि कनीना के निर्माणाधीन लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने से पूर्व कार्यालय संचालित कर दिया जाएगा।