झुंपा खुर्द के राजकीय विद्यालय  में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम व एस एम सी का गठन 

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झुम्पा खुर्द  में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित रहे कि शैक्षणिक सत्र 2024– 25 में कक्षा बारहवीं और कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में  27 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त कर गांव में नया इतिहास रचा है।आज के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री शिवलाल गोयल जी के प्रतिनिधि पवन कुमार बंसल जी के पुत्र हर्षित बंसल,श्री बलवान सिंह प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति,उपप्रधान श्रीमती सुनीता, श्री राजेन्द्र सिंह सरपंच प्रतिनिधि झुम्पा कलां,श्री शमशेर सिंह लाठर,ए बी आर सी सन्तोष देवी और समिति सदस्यों ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दी।इस अवसर पर मेरिट प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य श्री राजबीर सिंह सांगवान ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित हुए सभी ग्राम सदस्यों एवं अभिभावकों को बताया जिस प्रकार पौधे लगाने के बाद जिस पौधे की देखभाल हम करते हैं तो वह पौधा हमें भविष्य में फल एवं छाया देता है इसी प्रकार यदि हम अपने बच्चों की देखभाल सही से करते रहे, उनका ध्यान रखें और उनमें अच्छे संस्कार  दें तो भविष्य में यह हमें सुख रुपी छाया और आनंद रूपी फल जरूर देंगे । इसके साथ-साथ इन्होंने सभी अभिभावको से अनुरोध किया कि समय समय पर अपने बच्चों  की प्रगति रिपोर्ट विद्यालय में आकर लेते रहे एवं पूर्ण विश्वास दिलाया कि  मेरा पूरा विद्यालय स्टाफ बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं रखेंगे।प्राचार्य महोदय ने वर्ष 2022 से 2025 के सभी एस एम सी सदस्यों के स्कूल कार्यों में  सहयोग देने के लिए उन सभी का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। उपस्थित अभिभावकों में से सरिता गोयल ने मंच के माध्यम से पूरे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया कि इतनी मेहनत और लगन के साथ बच्चों के हर संभव विकास में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं और आशा व्यक्त कि की भविष्य में भी इसी प्रकार से विद्यालय का स्टाफ काम करता रहेगा और स्कूल में इसी प्रकार के परीक्षा परिणाम आते रहेंगे।

इसके पश्चात वर्ष 2025 से 2027 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।श्रीमती बबीता देवी को प्रधान व श्री मनोज कुमार को उपप्रधान चुना गया।बाकी सभी सदस्यों का चयन भी सर्वसम्मति से हुआ। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन श्री पवन कुमार अंग्रेजी अध्यापक  ने किया। इस अवसर पर सभी  स्टाफ सदस्य  व विद्यार्थी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी अभिभावकों को जलपान करवाया गया तथा विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *